अगर आप अपने घर के लिए भारी-भरकम, सस्ता, टिकाऊ और अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर खोज रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको सबसे सस्ता Bluetooth स्पीकर की जानकारी मिलेगी।
दोस्तों प्रायः हमारे घरों में हमें होम थिएटर देखने को मिलता है जो की साइज में थोड़ा बड़ा होता है। इसलिए आपको उसे यहां वहां रखने में भी बार-बार प्रॉब्लम होती होगी, इसलिए ब्लूटूथ का छोटा स्पीकर भी है, जिसे ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर कहा जाता है।
Table of Contents
सबसे सस्ता Bluetooth स्पीकर | आज ही खरीदें
ब्लूटूथ स्पीकर की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप कुछ घंटे तक इसके जरिए म्यूजिक सुन सकते हैं। अगर आप भी सबसे सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं, तो हमने इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर लेकर के आए हैं जो आपको वाकई में पसंद आएंगे। आइए जानते हैं चीप ब्लूटूथ स्पीकर कौन से हैं।
1: Generic Mini Bluetooth Speaker
पहले इस ब्लूटूथ स्पीकर का दाम ₹179 था परंतु इसकी साउंड क्वालिटी की वजह से वर्तमान में अमेजॉन पर इसका दाम ₹298 हो चुका है। यह ज्यादा अधिक दाम नहीं है। क्योंकि ब्रांडेड क्वालिटी के ईयर फोन भी इससे अधिक महंगे आते हैं। सबसे सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर के लिस्ट में हमने इसे पहले स्थान पर रखा है।
खासियत की बात करें तो यह साइज में छोटा है, साथ ही आपको इसके अलग-अलग रंग भी मिल जाते हैं। इसे आप कहीं पर भी ले कर के जा सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर अगर आप फुल आवाज में गाना चलाते हैं, तो यह 1 घंटे चलेगा और अगर आप थोड़ा कम आवाज में गाना चलाते हैं, तो यह 2 से 3 घंटे भी चलेगा।
- एफएम रेडियो
- मेमोरी कार्ड स्लॉट
- यूएसबी पेनड्राइव
- एयूएक्स इनपुट मोड
इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप मेमोरी कार्ड डाल कर के भी चला सकते हैं या फिर सीधा अपने फोन के साथ कनेक्ट करके भी चला सकते हैं।
2: Saleon Portable Outdoor Speaker
अगर आपके पास ₹400 हैं तो आप आसानी से इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीद सकते हैं। इसके दाम की बात करें तो अमेजॉन पर वर्तमान में इसका दाम ₹335 है और डिलीवरी चार्ज ले करके भी आपको यह मुश्किल से 360 या फिर ₹370 के आसपास में ही पड़ेगा। इसे रिचार्ज करके आप एक बार में लगातार 2 घंटे तक चला सकते हैं। यह आपको अलग-अलग रंग में मिल जाता है जैसे कि लाल,पीला, नीला,हरा, काला इत्यादि।
- आउटडोर के लिए अच्छा है।
- स्टीरियो साउंड अच्छा है।
- Cylinder shape design
- ब्लूटूथ कॉलिंग
- सभी पोर्ट और बटन
इस ब्लूटूथ स्पीकर के दाम फेस्टिवल ऑफर में कम भी होते हैं। इसीलिए अगर आपके अंदर सब्र है तो किसी बड़े फेस्टिवल का इंतजार करें।
ब्लूटूथ स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं | How to Increase Bluetooth Speaker Volume in Hindi
3: Hoatzin Powerpack Audio System
यह ब्लूटूथ स्पीकर आपको अमेजॉन वेबसाइट पर भी मिल जाएगा और फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर भी, बता दें कि दोनों ही वेबसाइट पर कस्टमर के द्वारा इसे काफी अच्छे रिव्यूज दिए गए हैं।
इसीलिए हमने इसे अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इसके दाम कभी कम होते रहते हैं और कभी बढ़ते रहते हैं। अभी अमेजॉन पर इसका दाम ₹360 के आसपास में है। इस प्रकार से यह ब्लूटूथ स्पीकर भी आपको ₹400 के बजट में आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
- स्टीरियो ऑडियो डीप बास
- रिचार्जेबल स्पीकर
- वाटरप्रूफ
- एफएम रेडियो सपोर्ट
वर्तमान के समय में ₹370 की चीज पर कोई भी कंपनी जल्दी वारंटी नहीं देती है, परंतु बता दे कि आपको इस ब्लूटूथ स्पीकर में 7 दिन का रिप्लेसमेंट और 10 दिन की वारंटी प्राप्त होती है।
4: Zebronics Zeb-Country Bluetooth Speaker
जेब्रोनिक्स ऑडियो थिएटर मेकिंग की फील्ड में काफी जाना माना नाम है और यह ब्लूटूथ ही नहीं बल्कि टावर स्पीकर और होम थिएटर तथा डीजे स्पीकर भी बनाती है। जेब्रोनिक्स कंपनी का छोटा ब्लूटूथ स्पीकर आपको ₹497 में अमेजॉन पर मिल जाता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही शानदार है।
- Built in fm radio
- एयूएक्स इनपुट
- कॉल फंक्शन
- मल्टी कनेक्टिविटी
बता दे कि जेब्रोनिक्स का प्रचार रितिक रोशन भी करते हैं। इसीलिए यह एक बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर माना जा सकता है।
5: Infinity (JBL) Fuze Pint Deep Bass Dual EQ Bluetooth 5.0 Wireless Portable Speaker (Passion Red)
हमारी लिस्ट में शामिल यह ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल कंपनी का है। जेबीएल कंपनी के बारे में हमें बताने की आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि यह पहले से ही जाना माना ब्रांड है। जेबीएल कंपनी का यह बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर आपको कई रंग में मिल जाता है। और यह एक बार चार्ज होने पर कई घंटों तक चल जाता है, क्योंकि इसका बैटरी बैकअप कस्टमर रिव्यु के हिसाब से अच्छा देखा गया है।
- पॉकेट साइज स्पीकर
- 5 घंटे का प्ले टाइम
- डुअल इक्विलाइजर मोड
- वॉइस असिस्टेंट इंटीग्रेशन
- 480 मेगाहट बैटरी
जेबीएल महंगे स्पीकर भी बनाता है परंतु ब्लूटूथ स्पीकर की कैटेगरी में देखा जाए तो इसका सबसे सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर यही है, जिसका दाम 899 है।
निष्कर्ष
तो साथियों अब आपको सबसे सबसे सस्ता Bluetooth स्पीकर की पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है शेयर भी अवश्य कर दें!