अगर आप पाइल्स संबंधी समस्याओं के सरल उपाय के लिए इस दवा को अपनाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको इस दवा के फायदे, नुकसान और dr piles free powder capsules oil full review in hindi हिंदी में देखने को मिलेगा। जिससे आप एक समझदार ग्राहक के तौर पर इसे खरीदने या ना खरीदने का निर्णय ले सके।
कहते हैं कि अगर इंसान का पेट अच्छा रहता है, तो वह सभी रोगों से मुक्त रहता है। पर अपने रोज़ मर्रा के कामकाज में हम इतना उलझ जाते हैं, कि अपने पेट का ध्यान रखना भूल ही जाते हैं। जिसके चलते धीरे धीरे हमे कब्ज और फिर आगे चलकर पाइल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है।
परन्तु इसका इलाज करने के लिए SAT KARTAR कंपनी द्वारा Dr. Piles Free Powder Capsules Oil का इस्तेमाल किया जासकता है। इस पोस्ट में आप SAT KARTAR Company के Dr. Piles Free Powder Capsules Oil के बारे में , जिससे आपके लिए यह साफ हो जाएगा कि आपको यह प्रोडक्ट लेना चाहिए या नहीं।
Table of Contents
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil क्या है? Full review in Hindi
Dr Piles Free Powder Capsules Oil पूरी तरह एक आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह दवा लोगो को पाइल्स यानी बवासीर से छुटकारा दिलाने का काम करती है। इसको आयुष मंत्रालय के द्वारा पूरी तरह से सर्टिफाई किया गया है।
पाइल्स के दौरान सभी डॉक्टर हल्का फाइबर युक्त खाना और हरी सब्जी ज्यादा खाने को कहते है। इससे मल भी नरम रहता है और आसानी से बिना किसी दिक्कत के गुदा द्वार से निकल जाता है। यह दवा बाहरी और अंदरुणी दोनो तरह की पाइल्स में फायदा करती है।
« Ashwagandha powder के ये हैं चमत्कारिक फायदे
« चौंक जायेंगे प्रोटीनेक्स पाउडर के Side Effects जानकार
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil में प्रयोग होने वाली सामग्री
SAT KARTAR Company के द्वारा बनाई जाने वाली यह Dr. Piles Free Powder Capsules Oil के एक पैक में तीन अलग-अलग उत्पाद मिलते है। पाइल्स में फायदे के लिए रोजाना इन तीनों उत्पादों का सही से प्रयोग करना बहुत जरूरी है।
लेकिन किसी भी उत्पाद का प्रयोग करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि उस उत्पाद में क्या-क्या वस्तुएं यूज की यूज की गई है,जोकि नीचे बताए गई है
Dr. Piles Free Powder में उपयोग होने वाली सामग्री
- ईसबगोल
- सनई
- छोटी हर्र
- सौंफ
- गुलाब
- बड़ी हर्र
- बहेड़ा
- आंवला
- मुलेठी
- पांच लवड़
Dr. Piles Free Capsules में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- कुतज
- नागकेसर
- अरशोगन
- हरिताकी
- वैविदंग
- मोचरस
- रसवट
- भू आंवला
- कैजली
- ताम्र भस्म
- लौह भस्म
- शुद्ध सुहागा
- रस सिंदूर
Dr. Piles Free Oil में उपयोग सामग्री
- कुतज
- हरिताकी
- नागकेसर
- मोचरस
- रसवट कसिस
- फिटकरी
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil के फायदे| Full Benefits in Hindi
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil एक पूरी तरह आयुर्वेदिक और हर्बल दवा होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इन तीनों उत्पादों का नियम अनुसार सेवन करने से यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil कब्ज में भी बहुत राहत देता है। चूंकि पाचन तंत्र मजबूत होने के कारण पेट की कोई समस्या नही होगी, और वापसी में यह कब्ज, पेट में ऐंठन, पेट दर्द से छुटकारा दिलाती है। पेट की कोई समस्या न रह जाने के कारण यह हमारे मल को भी नरम बनाने का काम करेगी, जिससे मल गुदा द्वार से बिना किसी रगड़ के आराम से निकल जायेगा।
बाहरी पाइल्स या गुदा द्वार के बाहर के हिस्से पर जब बवासीर होती है तो उठना, चलना, बैठना सब कुछ बहुत भयावह लगने लगता है। इस वजह से ऐसीस्तिथियों में Dr. Piles Free किट का तेल काम आता है। यह बाहरी हिस्से में बढ़ी हुई सूजन को कम करने का काम करता है और ठंडक पहुंचाता है।
« wow Onion Hair Oil full review in hindi
« जानें Nuzen Hair Oil के फायदे,नुकसान
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil के नुकसान
दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसको हर वस्तु आराम से सूट कर जाए। हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से दिक्कत जरूर होती है। इसलिए हर दवा और वस्तु का भी कभी कबार कुछ लोगो पर नुकसान हो जाता है, जिसे हम ज्यादातरदवा रिएक्शन कर गई,ऐसा कहते है।
चूंकि DrPiles Free Powder Capsules Oil किट को बहुत-सी वस्तुओ को मिलाकर बनाया गया है, जोकि सभी आयुर्वेदिक फिर भी यह किसी-किसी को नुकसान कर सकती है।यदि आपको ऊपर बताई गई किसी भी वस्तु के कोई एलर्जी है,तो इस दवा का सेवन बिल्कुल भी न करे।
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil की कीमत क्या है?
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध है, लेकिन हम अपने द्वारा जांची परखी वेबसाइट अमेजन का लिंक नीचे दे रहे है। Dr. Piles Free किट में आपको 60 कैप्सूल्स, 100 ग्राम पाउडर और एक तेल की बोतल मिलती है।
इस दवा का एमआरपी ₹ 3100 मात्र है, परंतु 6 प्रतिशत की छूट के साथ यह दवा इस समय ₹ 2900 मात्र की मिल रही है। यह कीमत भविष्य बढ़ या घट सकती है। दवा को खरीदने के लिए लिंक नीचे दिया गया है-
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil का इस्तेमाल कैसे करें?
Dr. Piles Free Kitमें तीन दवाएं है। पहली पाउडर, दूसरी कैप्सूल और तीसरी तेल के रूप में।आपको रोजाना 3 ग्राम पाउडर रात का खाना खाने के बाद सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी के साथ लेना है।कैप्सूल दिन में दो बार खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ खाना है। तेल का प्रयोग आप मल त्याग से पहले और मल त्यागने के बाद कर सकते है।
क्या Dr. Piles Free Powder Capsules Oil को खरीदना चाहिए?
अगर आप यह सोच कर इस दवा काइसका इस्तेमाल करना चाहते है कि, आपकी बवासीर तुरंत ही ठीक हो जाएगी तो आप गलत हैं। क्योंकि कोई भी दवा रोग ठीक करने में थोड़ा टाइम लेती है। आयुर्वेदिक दवाएं कुछ देर में फायदा करती है, लेकिन वह रोग को जड़ से खत्म करने का काम करती है।
अगर आप भी पाइल्स यानी बवासीर की समस्या से परेशान है, तो इस दवा का सेवन और तेल का इस्तेमाल कम से कम 3 महीने यानी 90 दिन तक करना होगा। अब कुल मिलाकर आपको यह फैसला करना है कि यह तेल आपको लेना चाहिए या नहीं।
« Dr Vaidya Herbobuild review in Hindi :फायदे नुकसान और उपयोग
Dr. Piles Free Powder Capsules Oil अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न~
उत्तर: जी हाँ। इस दवा व पाउडर का सेवन और तेल का इस्तेमाल, महिलाएं और पुरुष दोनों लोग कर सकते हैं।
उत्तर: जी नहीं! यह तेल गुदे की अंदरुनी सूजन को कम नहीं करता करता है, बल्कि बाहरी सूजन को कम करने व ठंडक पहुंचाने का काम करता है।
उत्तर: बेहतर परिणामों के लिए आपको इस दवा का इस्तेमाल कम से कम तीन महीनों तक करना चाहिए।
उत्तर: जी नहीं। इस दवा के सेवन के दौरान किसी भी प्रकार का नशा आदि न करे।
निष्कर्ष –Dr. Piles Free Powder Capsules Oil Kit
तो साथियों आज आपने Dr. Piles Free Powder Capsules Oil full review in hindi के इस पोस्ट में इस दवा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो, कृपया इसको शेयर करना बिल्कुल न भूलें।